Now Play

 






मैच प्रीव्यू: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच (Match Preview - India vs West Indies 1st T20I) 

भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बहुत शानदार और तगड़ी नज़र आ रही है, क्योंकि इस टीम का 9वें नंबर का खिलाड़ी भी बल्लेबाज़ी कर सकता है। वहीं पहले टी20 मैच में वेंकटेश अय्यर भी ऑल राउंडर की भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं, क्योंकि टीम के पास ना ही स्टार ऑल राउंडर जडेजा हैं और ना ही हार्दिक पांड्या। इस मैच टीम ईशान किशन और ऋषभ पंत दोनों के साथ उतरती दिख सकती है क्योंकि दोनों ही टी20 की धाकड़ बल्लेबाज़ हैं। बात करें अगर विराट कोहली की तो सभी की निगाहें एक बार फिर उन पर रहने वाली हैं क्योंकि इस बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी शानदार रहा है।

इस मैच में भारतीय टीम तीन तेज गेदंबाज़ और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। दीपक चाहर को शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार से पहले मौका मिलने की संभावना है। छठे बॉलर के रूप में टीम के पास वेंकटेश अय्यर उपलब्ध हो सकते हैं। 

वेस्टइंडीज टीम ने वनडे में जैसा भी प्रदर्शन किया हो, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वो अलग ही नज़र आती है। बता दें कि इस टीम के पास हार्ड हिटर्स की कमी नहीं है, वहीं उनका आखिरी बल्लेबाज़ भी बॉल को स्टेडियम के बाहर भेजने की ताकत रखता है। कैरिबियाई टीम को उम्मीद होगी कि कप्तान कीरोन पोलार्ड की टीम में वापसी हो और बैटिंग को मजबूती मिले। दूसरी तरफ इस टीम के पास ऑल राउंडर के रूप में जेसन होल्डर और ओडेन स्मिथ जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।

टी20 मैच में कौन होगा किस पर भारी (IND v WI